DGAFMS Group C Syllabus

DGAFMS Group C Syllabus 2025: Download DGAFMS Syllabus PDF 2025

Facebook
WhatsApp
Telegram

DGAFMS Group C Syllabus 2025: सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय ने लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), स्टेनोग्राफर और अन्य रिक्तियों के लिए आवेदन पत्र जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने डीजीएएफएमएस ग्रुप सी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरा है उनको डीजीएएफएमएस ग्रुप सी सिलेबस 2025 (DGAFMS Group C Syllabus 2025) की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। यदि उम्मीदवार को  DGAFMS Group C Syllabus 2025 की संपूर्ण जानकारी है तो वह अपनी परीक्षा के रणनीति सिलेबस के अनुसार बना सकते हैं।

यदि आप परीक्षा को लेकर गंभीर हैं तो आपको डीजीएएफएमएस ग्रुप सी भर्ती सिलेबस (DGAFMS Syllabus 2025) की संपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से होनी चाहिए क्योंकि बहुत से उम्मीदवारों को परीक्षा के समय तक यह नहीं पता होता है कि किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे अथवा किस टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे। यदि आप परीक्षा को लेकर गंभीर हैं तो आपको डीजीएएफएमएस ग्रुप सी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर जरूर हल करने चाहिए।

डीजीएएफएमएस ग्रुप सी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर हल करते हैं तो आपको यह पता चल जाएगा कि पिछले वर्षों में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए हैं जिसके आधार पर आप अपनी परीक्षा की रणनीति बना सकते हैं। इसके अलावा आपको यह पता चल जाएगा कि आपकी किस टॉपिक में अच्छी तैयारी है और किस टॉपिक को आपको अच्छे से पढ़ने की जरूरत है। सभी उम्मीदवार परीक्षा के लगभग 15 दिन पहले प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर अवश्य हल करने चाहिए। 

इस लेख में डीजीएएफएमएस ग्रुप सी सिलेबस की संपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो उम्मीदवार डीजीएएफएमएस ग्रुप सी सिलेबस का ऑफिशियल पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से  डीजीएएफएमएस ग्रुप सी सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड  कर ले। इस लेख में दी गई जानकारी के अलावा यदि उम्मीदवार को डीजीएएफएमएस ग्रुप सी सिलेबस से संबंधित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो वह नीचे दिए गए फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं तथा कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। 

DGAFMS Group C Syllabus 2025 Selection Process

Selection will be made based on a competitive examination which will consist of two parts:-

  • Written Examination of 100 marks.
  • Typing test/shorthand test/trade test wherever applicable to the post & will be qualifying.

 

DGAFMS Group C Exam Pattern 2025

Subjects Ques./Marks
General Intelligence and Reasoning  

          100 Ques./100 marks

Numerical Aptitude
General English
General Awareness
Total Time 02 hours
Question Paper Language English and Hindi

 

DGAFMS Group C Syllabus 2025

 

DGAFMS Group C Syllabus 2025: General Awareness

  • Relating to India and its neighboring countries especially pertaining to sports (भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित है विशेषकर खेलों से संबंधित)
  • History (इतिहास) 
  • Culture (संस्कृति) 
  • Geography (भूगोल) 
  • Economic Scene (आर्थिक दृश्य) 
  • General Polity (सामान्य राजनीति) 
  • Indian Constitution (भारतीय संविधान) 
  • Scientific Research (वैज्ञानिक अनुसंधान) 
  • Besic Science (सामान्य विज्ञान) 

 

DGAFMS Group C Syllabus 2025: General English

  • Noun
  • Pronoun
  • Verbs and Modals
  • Adjective
  • Preposition
  • Non-finite verb (Infinitive, Gerund & Participle)
  • Article
  • Time and Tense
  • Question Tag
  • Common Error
  • Fill in the Blanks
  • Sentence Improvement
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Idioms & Phrases/ Proverbs
  • One Word Substitution
  • Spelling Test
  • Cloze Test

 

DGAFMS Group C Syllabus 2025: Numerical Aptitude

  • Number Systems (नंबर सिस्टम)
  • Computation of Whole Numbers (संपूर्ण संख्याओं की गणना)
  • Decimals and Fractions and relationship between Numbers (दशमलव और अंश और संख्याओं के बीच संबंध)
  • Fundamental arithmetical operations (मौलिक अंकगणितीय संचालन)
  • Percentages (प्रतिशत)
  • Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Averages (औसत)
  • Interest (ब्याज)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Discount (छूट)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति )
  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Ratio and Time (अनुपात और समय)
  • Time and Work (समय और कार्य)

 

DGAFMS Group C Syllabus 2025: General Intelligence and Reasoning

  • Analogy (समानता)
  • Similarities and Differences (समानताएं और भेद)
  • Spatial Visualization (स्थानिक दृश्य)
  • Spatial Orientation (स्थानिक उन्मुखीकरण)
  • Visual Memory (दृश्य स्मृति)
  • Discrimination (भेदभाव)
  • Observation (अवलोकन)
  • Relationship Concepts (रिश्ते की अवधारणा)
  • Arithmetical Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Figural Classification (चित्रों का वर्गीकरण)
  • Arithmetic Number Series (अंकगणित संख्या श्रृंखला)
  • Non- Verbal Series (गैर मौखिक श्रृंखला)
  • Coding and Decoding (कोडिंग और डिकोडिंग)

 

DGAFMS Group C Study Planner 2025

DGAFMS Group C Study Notes 2025

Events Links
DGAFMS Maths Notes🏆 Download📝
DGAFMS GK/GS Notes🏆 Download

 

DGAFMS Recruitment 2025 Apply Link

Events Links
DGAFMS Notification Download
DGAFMS Maths Notes🏆 Download📝
DGAFMS GK/GS Notes🏆 Download
Daily Latest Jobs🚀 Click Here
Join Our WhatsApp Group Join Here
Join Our Telegram Group Join Here
Age Calculator 📱Check Age Limit

 

Other Govt Jobs Related Articles
10th Pass 12th Pass
ITI Diploma
Graduation Post Graduation
Medical Jobs Nursing
B.Tech MBA
SSC  UPSC
Banking Jobs
Railway Jobs
Defence Jobs  Fireman Jobs

 

Leave a comment