ssc gd syllabus in hindi

SSC GD Syllabus in Hindi 2025 Download SSC GD Syllabus 2025 in Hindi Pdf

Facebook
WhatsApp
Telegram

एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी 2025 (SSC GD Syllabus in Hindi 2025): स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा प्रत्येक वर्ष एसएससी जीडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी किए जाते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है। ऐसे में यदि कोई उम्मीदवार भारत सरकार के विभिन्न अर्धसैनिक बलों जैसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ), असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मे कांस्टेबल के पद पर नौकरी करना चाहता है उसको एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ेगा। 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तीन चरणों में होती है और सबसे पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होती है। एसएससी जीडी कांस्टेबल ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन को पास करने के लिए उम्मीदवार को एसएससी जीडी सिलेबस 2025 की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। यदि आपके पास एसएससी जीडी सिलेबस 2025 में पूछे जाने वाले सभी टॉपिक के बारे में नहीं पता है तो परीक्षा में पास होना बहुत ही मुश्किल होगा। ऐसे में उम्मीदवार एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी pdf 2025 (ssc gd syllabus in hindi pdf) को परीक्षा की तैयारी करते वक्त अपने पास अवश्य रखें। समय-समय पर एसएससी जीडी सिलेबस 2025 PDF से मिलान करते रहे कि कितना सिलेबस तैयार कर लिया है और अभी कितनी तैयारी करना बाकी है।

एसएससी जीडी भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर होता है।जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं उनको शारीरिक दक्षता परीक्षा,शारीरिक मानक परीक्षण, मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन जैसी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। जो उम्मीदवार इन सभी प्रक्रियाओं में उत्तीर्ण होते हैं उनको अंतिम चयन सूची में जगह मिलती है।

 

Table of Content

  1. SSC GD Syllabus in Hindi 2025: Exam Details
  2. SSC GD Syllabus in Hindi 2025: Selection Process
  3. SSC GD Syllabus in Hindi 2025: Exam Pattern
  4. SSC GD Syllabus in Hindi 2025
  5. SSC GD Syllabus in Hindi 2025: हिंदी
  6. SSC GD Syllabus in Hindi 2025: English
  7. SSC GD Syllabus in Hindi 2025: General Knowledge and General Awareness
  8. SSC GD Syllabus in Hindi 2025: Elementary Mathematics
  9. SSC GD Syllabus in Hindi 2025: General Intelligence and Reasoning
  10. SSC GD Syllabus in Hindi 2025: PET/PST
  11. SSC GD Syllabus in Hindi 2025: Medical Test
  12. एसएससी जीडी में क्या क्या पूछा जाता है?
  13. एसएससी जीडी 2025 का फिजिकल कब होगा?
  14. एसएससी जीडी में वजन कितना होना चाहिए?
  15. एसएससी जीडी में क्या पढ़ना पड़ता है?
  16. जीडी का पेपर कैसे होता है?
  17. एसएससी जीडी में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं?
  18. जीडी का पेपर कितने नंबर का होता है?
  19. एसएससी जीडी में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें?
  20. एसएससी में हाइट मायने रखती है?
  21. एसएससी जीडी परीक्षा तैयारी टिप्स और ट्रिक्स
  22. SSC GD Study Material PDF Download 😎📚

 

एसएससी जीडी सिलेबस 2025 परीक्षा की जानकारी (SSC GD Syllabus in Hindi 2025 Exam Details)

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था का नाम स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी)
एसएससी जीडी कांस्टेबल एजुकेशन क्वालीफिकेशन   10thपास
एसएससी जीडी कांस्टेबल जॉब लोकेशन भारत
एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम साल में कितने बार होता है एक बार 
एसएससी जीडी एग्जाम के लिए आयु सीमा 18 -23 (SC/ST, OBC आयु सीमा में छूट)
एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न  ऑनलाइन लिखित परीक्षा, PET/PST, DME
एसएससी जीडी 2025 का एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने की तारीख 05/September/2024
एसएससी जीडी 2025 का एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने की अंतिम तारीख 05/October/2023

 

SSC GD Constable Exam

एसएससी जीडी चयन प्रक्रिया 2025 (SSC GD Syllabus in Hindi 2025 Selection Process)

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी जो कंप्यूटर आधारित है। ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा पास करने के बाद छात्र को शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार को मेडिकल परीक्षा पास करनी होगी। उसके बाद उम्मीदवार का चयन होगा।

  • ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST)
  • शारीरिक मापदंड परीक्षा  (PET)

सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में कम से कम क्वालीफाइंग मार्क्स लाना अनिवार्य है यह क्वालीफाइंग मार्क्स इस प्रकार हैं

  • UR: 30% 
  • OBC/EWS: 25% 
  • All other categories: 20%

 

एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न 2025 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (SSC GD Syllabus in Hindi 2025 Exam Pattern)

एसएससी जीडी कांस्टेबल कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन पेपर होगा जिसमें कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल क्वेश्चन पेपर को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

Subjects Questions Marks
General Intelligence and Reasoning  20 40
General Knowledge and General Awareness 20 40
Elementary Mathematics 20 40
English/ Hindi 20 40
Total 80 160

 

Note: 

  • एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के होंगेपूर्णविराम
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम में सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होंगे।
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम में अंग्रेजी विषय के प्रशन अंग्रेजी भाषा और हिंदी विषय के प्रश्न हिंदी भाषा में ही होंगे।
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काट लिए जाएंगे। 

 

एसएससी जीडी सिलेबस 2025 (SSC GD Syllabus in Hindi 2025)

 

एसएससी जीडी हिंदी सिलेबस 2025 (SSC GD Hindi Syllabus 2025)

  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द  रूप
  • शब्दों के बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता

 

एसएससी जीडी अंग्रेजी सिलेबस 2025 (SSC GD English Syllabus 2025)

  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms/Homonyms
  • Antonyms
  • Spellings/Detecting Mis-spelt words
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active/Passive Voice
  • Direct/Indirect Speech
  • Para jumbles
  • Cloze Passage & Reading Comprehension

 

एसएससी जीडी जीके सिलेबस 2025 (SSC GD GK Syllabus in Hindi) 

  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित है विशेषकर खेलों से संबंधित (Relating to India and its neighboring countries especially pertaining to sports)
  • इतिहास (History)
  • संस्कृति (Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • आर्थिक दृश्य (Economic Scene)
  • सामान्य राजनीति (General Polity)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • वैज्ञानिक अनुसंधान (scientific Research)

 

एसएससी जीडी सिलेबस मैथ्स 2025 (SSC GD Math Syllabus in Hindi)

  • नंबर सिस्टम (Number Systems )
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers )
  • दशमलव और अंश और संख्याओं के बीच संबंध (Decimals and Fractions and relationship between Numbers )
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन (Fundamental arithmetical operations  )
  • प्रतिशत (Percentages )
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion )
  • औसत (Averages )
  • ब्याज (Interest )
  • लाभ और हानि (Profit and Loss )
  • छूट (Discount  )
  • क्षेत्रमिति (Mensuration )
  • समय और दूरी (Time and Distance )
  • अनुपात और समय (Ratio and Time )
  • समय और काम (Time and Work )

 

रीजनिंग सिलेबस एसएससी जीडी 2025 (SSC GD Reasoning Syllabus in Hindi)

  • समानता (analogy)
  • समानताएं और भेद (similarities and differences)
  • स्थानिक दृश्य (spatial visualization)
  • स्थानिक उन्मुखीकरण (spatial orientation)
  • दृश्य स्मृति (visual memory)
  • भेदभाव (discrimination)
  • अवलोकन (observation)
  • रिश्ते की अवधारणा (relationship concepts)
  • अंकगणितीय तर्क (arithmetical reasoning)
  • अंजीर का वर्गीकरण (figural classification)
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला (arithmetic number series)
  • गैर मौखिक श्रृंखला (non- verbal series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (coding and decoding)

 

एसएससी जीडी शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा [SSC GD Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST)] 

 

एसएससी जीडी कांस्टेबल लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और शॉर्टलिस्टेड छात्रों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में निम्नलिखित परीक्षाएं होंगी।

 

एसएससी जीडी शारीरिक दक्षता परीक्षा 2025 (SSC GD Physical Efficiency Test 2025)

  • एसएससी जीडी परीक्षा मेंपुरुष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर 24 मिनट में दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं पर लद्दाख क्षेत्र के पुरुष उम्मीदवारों को1600 मीटर दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी।
  • एसएससी जीडी परीक्षा में महिला उम्मीदवारों को 1600 मीटर दौड़ 8 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी। लद्दाख क्षेत्र की महिला उम्मीदवारों को  800 मीटर दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी।

 

एसएससी जीडी शारीरिक मापदंड परीक्षा 2025 (SSC GD  Physical Standard Test 2025) 

एसएससी जीडी में दौड़ 

  • पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 सेमी होनी चाहिए और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 162.5 सेंटीमीटरऔर महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • नॉर्थ ईस्ट स्टेट के अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर और महिला वर्ग के उम्मीदवारों की ऊंचाई 147.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • गढ़वाली, कुमाऊं, डोगरा, मराठा, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख क्षेत्र के पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट जैसे कि अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 162.5 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 152.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

एसएससी जीडी में सीना 

एसएससी जीडी एग्जाम 2025 में सीना केवल पुरुष उम्मीदवारों का माप जाएगा। बिना फुलाए सीना 80 सेंटीमीटर होना चाहिए और फूलने पर काम से कम 5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए।

  • Un-expanded: 80 cm 
  • Minimum expansion: 5 cm
  1. एसएससी जीडी एग्जाम मेंसभी अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के उम्मीदवारों का सीन बिना फुल 76 सेंटीमीटर और फूलने पर काम से कम 5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए।
  2. गढ़वाली, कुमाऊं, डोगरा, मराठा, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों का सीन बिना फुल 78 सेंटीमीटर और फूलने पर काम से कम 5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए।
  3. नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट जैसे कि अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के पुरुष उम्मीदवारों का सीन बिना फुल 77 सेंटीमीटर और फूलने पर काम से कम 5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए।

एसएससी जीडी में वजन

एसएससी जीडी एग्जाम 2025 उम्मीदवार का वजन उनकी हाइट और आगे के अनुसार होना चाहिए।

 

एसएससी जीडी मेडिकल टेस्ट 2025 (SSC GD Medical Test 2025)

जो उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट पास कर लेंगे उनका डिटेल मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। एसएससी जीडी मेडिकल टेस्टके समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे।

  • आयु सीमाको प्रमाणित करने के लिएदसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट या फिर मार्कशीट।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एनसीसी सर्टिफिकेट (यह केवल उन लोगों के लिए होगा जिन्होंने NCC में C Certificate के लिए अप्लाई किया है।) 
  • वह उम्मीदवार जो ऊंचाई/सीने की माप से छूट का लाभ उठाना चाहते हैं उनके पास छूट का प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

 

एसएससी जीडी मेडिकल टेस्ट में निम्नलिखित टेस्ट किए जाएंगे –

  • Examination of eyes and visual standards 
  • Examination of ears and hearing standards 
  • Dental examination 
  • Head 
  • Neck 
  • Chest Wall 
  • Upper Extremities 
  • Abdominal Wall 
  • Examination of Lower Extremities 
  • Miscellaneous Conditions of the Extremities 
  • Spine and Sacroiliac Joints 
  • Examination for skin Disease and Leprosy 
  • Examination of Inguinal Region and Genitals
  • Examination of Heart and Vascular System 
  • Examination of Lungs, Pleura & Mediastinum 
  • Examination of Abdomen 

 

एसएससी जीडी में क्या क्या पूछा जाता है?

एसएससी जीडी में चार विषयों से कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं यह चार विषय इसप्रकार हैं जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग जिससे 20 प्रश्न पूछे जाते हैं, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस इससे भी 20 प्रश्न पूछे जाते हैं, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स से 20 प्रश्न पूछे जाते हैंऔर इंग्लिश अथवा हिंदी से 20-20 प्रश्न पूछे जाते हैं।छात्रों को इंग्लिश या फिर हिंदी इन दोनों में से कोई एक विषय चुनना होगा। एसएससी जीडी के क्वेश्चन पेपर को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। एसएससी जीडी में सभी प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के होते हैं और प्रश्नों की भाषा हिंदी तथा अंग्रेजी में होती है। एसएससी जीडी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काट लिए जाते हैं। एसएससी की दौड़ कितनी होती है?

एसएससी जीडी 2025 का फिजिकल कब होगा?

सबसे पहले एसएससी जीडी का एप्लीकेशन फॉर्म 05 September 2024 को आएगा उसके बाद Jan or Feb 2025 में परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसका रिजल्ट March में आ जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट आयोजित किया जाएगा जो लोग यह परीक्षा पास कर लेंगे उन लोगों को एसएससी जीडी 2025 का फिजिकलटेस्ट देने के लिए बुलाया जाएगा। एसएससी जीडी 2025 का यह फिजिकल टेस्ट जुलाई 2025 में आयोजित किया जाएगा। 

एसएससी जीडी में वजन कितना होना चाहिए?

एसएससी जीडी परीक्षा मेंउम्मीदवार का वजन उसकीहाइट और आयु के अनुसार होना चाहिए। वजन मापने का चार्ट नीचे दिया गया है

एसएससी जीडी में पुरुष उम्मीदवारों का वजन 
ऊंचाई Cm. आयु 15-17 वर्ष  आयु 18-22 वर्ष  आयु 23-27 वर्ष  आयु 28-32 वर्ष 
152 – 158 46 – 49 47 – 50 50 – 54 54 – 58
159 – 165 50 – 53 51 – 55 55 – 59 59 – 63
166 – 171 54 – 56 56 – 59 60 – 64 63 – 66
172 – 178 57 – 60 59 – 63 64 – 69 67 – 71
179 – 183 61 – 63 64 – 66 69 – 72 72 – 74
184 – 185 64 67 – 68 73 – 74 75

 

एसएससी जीडी में महिला उम्मीदवारों का वजन
ऊंचाई Cm. वजन किलोग्राम में और आयु वर्ष में
Age: 20 – 25 Age: 26 – 30
148 – 151 43 – 45 46 – 48
152 – 155 46 – 48 49 – 51
156 – 160 49 – 51 52 – 55
161 – 165 52 – 54 55 – 58
166 – 171 55 – 58 59 – 62
172 – 176 59 – 61 63 – 66
177 – 178 62 – 63

 

एसएससी जीडी में क्या पढ़ना पड़ता है?

  • एसएससी जीडी हिंदी: एसएससी जीडी हिंदी में अपठित गद्यांश से पांच प्रश्न पूछे जाते हैं उसको आप अवश्य पढ़कर जाएं। विलोम शब्द, पर्यायवाची और संधि विच्छेद से एक या दो प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं तो आप इसकी तैयारी कर कर जाएं। हिंदी में सामान्य त्रुटि से संबंधित प्रश्न अवश्य आते हैं अर्थात वहां पर प्रश्न गलत होता है उसको आपको सही करना होता है ऐसे प्रश्न दो या तीन पूछे जाते हैं। एसएससी जीडी में छात्रों को हिंदी व्याकरण की अच्छी तैयारी करनी चाहिए हिंदी व्याकरण से बहुत अच्छे और अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • एसएससी जीडी सामान्य गणित: सामान्य गणित में पास होने के लिए सबसे पहले आप अपना सिलेबस कर करें उसके बाद प्रतिदिन एक प्रैक्टिस सेट जरूर हल करें बिना प्रैक्टिस सेट के सामान्य गणित में अच्छे अंक पाना बहुत ही मुश्किल है।
  • एसएससी जीडी रीजनिंग: रीजनिंग में पास होने के लिए आपको पिछले साल के पूछे गए प्रश्नों को हल करना चाहिए पिछले साल के पूछे गए प्रश्नों के आधार पर ही सभी प्रश्न पूछे जाते हैं तो जो उम्मीदवार पिछले साल के पूछे गए प्रश्न पत्र हल कर लेगा उसको आसानी से अच्छे अंक प्राप्त हो जाएंगे।
  • एसएससी जीडी सामान्य अध्ययन: एसएससी जीडी सामान्य अध्ययन में आपको भारतीय भूगोल, भारतीय इतिहास, भारतीय संविधान, अर्थशास्त्र, सामान्य विज्ञान जैसे टॉपिक बहुत अच्छे से पढ़ते होंगे। एसएससी जीडी में भारतीय इतिहास से कम से कम तीन प्रश्न पूछे जाएंगे, भारतीय संविधान से दो या तीन प्रश्न जरूर पूछे जाएंगे जिसमें से आर्टिकल से एक प्रश्न अवश्य पूछा जाता है। एसएससी जीडी में सामान्य विज्ञान विषय से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से कम से कम तीन प्रश्न जरूर पूछे जाएंगे। 
  • एसएससी जीडी अंग्रेजी भाषा: एसएससी जीडी अंग्रेजी भाषा में Spot the Error, Fill in the Blanks, Synonyms/Homonyms, Antonyms, Spellings/Detecting Mis-spelt words, Idioms & Phrases, One Word Substitution, Improvement of Sentences, Active/Passive Voice, Direct/Indirect Speech, Para jumbles, Cloze Passage & Reading Comprehension इन टॉपिक को अच्छे तरीके से पढ़ना होगा।

 

जीडी का पेपर कैसे होता है?

एसएससी जीडी का पेपर ऑनलाइन कंप्यूटर पर होता है। सबसे पहले आपको परीक्षा केंद्र पर 1 घंटा पहले जाना होगा। उसके बाद आपकी परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री होगी वहां पर आपके सामने एक कंप्यूटर होगा जिस पर आपकी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। एसएससी जीडी की परीक्षा पूर्ण रूप से पारदर्शी होती है इसमें किसी भी प्रकार की नकल सामग्री ले जाने पर आपको एसएससी के सभी परीक्षाओं में बैठने से बैन कर दिया जाएगा तो जो उम्मीदवार एसएससी जीडी का पेपर देने जाने वाले हैं उनको इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा।

एसएससी जीडी में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं?

एसएससी जीडी में बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं यदि आप यह जानना चाहते हैं कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं तो एसएससी जीडी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड कर ले, डाउनलोड करने का लिंक यहां पर दिया गया है। अगर आप एसएससी जीडी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को हल करेंगे तो निश्चित है लगभग 50 से 60% प्रश्न आपकी परीक्षा में आसानी से हल हो जाएंगे क्योंकि ज्यादातर प्रश्न पुराने प्रश्न पत्रों के आधार पर ही पूछे जाते हैं। 

जीडी का पेपर कितने नंबर का होता है?

एसएससी जीडी का क्वेश्चन पेपर कुल 180 नंबर का होता है। इस क्वेश्चन पेपर में 4 पार्ट होते हैं पहले पार्ट में एलिमेंट्री मैथमेटिक्स से 20 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो की 40 अंक के होते हैं दूसरे पार्ट में इंग्लिश अथवा हिंदी से 20-20 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो की 40 अंक के होते हैं इसमें छात्र को कोई एक विषय के प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। एसएससी जीडी के तीसरे पार्ट में सामान्य अध्ययन के कुल 20 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की 40 अंक के होते हैं और इसके चौथे पार्ट में रीजनिंग से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं यह 20 प्रश्न 40 अंक के होते हैं। इस तरह एसएससी जीडी का पेपर कुल 180 नंबर का होता है। 

एसएससी जीडी में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें?

एसएससी जीडी एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए यह तरीके अपनाए – 

  • एसएससी जीडी एक्जाम की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थी पिछले साल के सभी प्रश्न पत्रों को अवश्य हल करें क्योंकि 40% से अधिक प्रश्न प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर से ही पूछे जाते हैं। इसके अलावा सबसे कठिन प्रश्नों की संख्या केवल 20% रहती है बाकी सभी प्रश्न पुराने साल के प्रश्न पत्रों में पूछे गए प्रश्न के आधार पर ही पूछे जाते हैं उनसे मिलते-जुलते सूत्रों के आधार पर पूछे जाते हैं।
  • विद्यार्थी प्रतिदिन यूट्यूब पर जाकर करंट अफेयर की तैयारी ना करें जिसमें आपके लगभग 2 से 4 घंटे बर्बाद होते हैं जनरल अवेयरनेस की तैयारी करने के लिए आप किताब से पढ़ाई करें और महीने के आखिरी में पूरे करंट अफेयर को एक बार अच्छी तरह से पढ़ ले क्योंकि करंट अफेयर वही रहेगा और रोज-रोज उसे पर टाइम देने से अच्छा है आप गणित और रिजनिंग पर टाइम दें।
  • अगर आपको एसएससी जीडी एग्जाम में अच्छे अंक पाने हैं तो आप यह मानकर चलें प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर जरूर हल करने होंगे और लगभग 200 से 300 एसएससी GD प्रैक्टिस सेट जरूर हल करने होंगे।

एसएससी में हाइट मायने रखती है?

हां एसएससी जीडी में हाइट बहुत ही मायने रखती है अगर आप हाइट की योग्यता पूर्ण नहीं कर पाते हैं तो आप फेल माने जाएंगे और आपका सिलेक्शन नहीं होगा।

एसएससी जीडी परीक्षा तैयारी टिप्स और ट्रिक्स

  • SSC GD General Intelligence and Reasoning विषय में सबसे ज्यादा प्रश्न  analogies, series,  coding and decoding, figural classification, similarities टॉपिक से पूछे जाते हैं ऐसे में आप इन टॉपिक की खूब प्रेक्टिस करें इसके अलावा दिए गए सभी टॉपिक के अच्छी तरह से तैयारी करें और प्रतिदिन एक प्रैक्टिस सेट जरूर हल करें।
  • SSC GD Elementary Mathematics की तैयारी करने के लिए आपको प्रतिदिन प्रैक्टिस करनी होगी। यदि आप प्रतिदिन प्रेक्टिस नहीं करते हैं तो आप परीक्षा के समय प्रश्नों को तय समय में हल नहीं कर पाएंगे। 
  • SSC GD English Language की तैयारी के लिए सबसे आसान तरीका है जितने भी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर हैं उनको रट ले और अंग्रेजी ग्रामर को अच्छे से तैयार कर लें।
  • SSC GD General Knowledge and Awareness की तैयारी कर भागों में बताकर करें सबसे पहले इतिहास, भूगोल,अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र इन विषयों के नोट्स बना लें क्योंकि इनके क्वेश्चन फिक्स रहते हैं और इतने विषय से कम से कम 8 क्वेश्चन पूछे जाएंगे। तीन क्वेश्चन कला और संस्कृति से पूछे जाएंगे इसके अलावा तीन क्वेश्चन स्टैटिक जीके से पूछे जाएंगे। करंट अफेयर से कुल 6 से 7 क्वेश्चन पूछे जाएंगे इसके लिए आप मासिक पत्रिका से करंट अफेयर की तैयारी करें। हाल में हुई सभी घटनाओं को अच्छी तरह से पढ़कर जाएं यहां से भी एक से दो प्रश्न अवश्य देखने को मिलेंगे।
  • SSC GD Hindi की तैयारी के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सबसे पहले प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर उठाएं और उनका हल करें आपका 70%पेपर अपने आप ही तैयार हो जाएगा इसके बाद जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतने अच्छे अंक पाएंगे क्योंकि हिंदी में विलोम शब्द, पर्यायवाची, मुहावरे, लोकोक्तियां, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना और अपठित गद्यांश से प्रश्न पूछे जाएंगे जिन लोगों को हिंदी पढ़ना लिखना और पढ़ना अच्छे से आता है वह केवल प्रैक्टिस सेट के दम पर 80% प्रश्न आसानी से हल कर लेंगे उनका अलग से कुछ पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका मतलब यह है 20 प्रश्नों में से 16 प्रश्न आप अपने प्रैक्टिस सेट के दम पर ही हल कर सकते हैं। 

एसएससी जीडी परीक्षा के लिए ऑनलाइन स्टडी मटेरियल

एसएससी जीडी परीक्षा के लिए ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल आपको JobSuru चैनल पर मिल जाएगा। अगर आप पढ़ाई को लेकर गंभीर है तो आप यहां से अपनी परीक्षा की संपूर्ण तैयारी घर बैठ कर सकते हैं।

SSC GD परीक्षा के सिलेबस में कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं?

एसएससी जीडी परीक्षा के सिलेबस में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स, हिंदी और इंग्लिश विषय शामिल होते हैं। इन विषयों से कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होता है। इन सभी विषयों के प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है।

SSC GD सिलेबस में गणित विषय किस प्रकार का होता है?

एसएससी जीडी सिलेबस में गणित विषय से कुल 20 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की 40 अंक के होते हैं अर्थात एक प्रश्न दो अंक का होता है। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीप्ल चॉइस होते हैं अर्थात एक प्रश्न के चार उत्तर होते हैं उनमें से कोई एक उत्तर सही होता है और प्रश्न हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होते हैं। इस विषय में नेगेटिव मार्किंग है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काट लिए जाते हैं। 

SSC GD परीक्षा में किस प्रकार की भाषा में प्रश्न पूछे जाते हैं?

एसएससी जीडी परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रश्न पूछे जाते हैं। हिंदी विषय के प्रश्न हिंदी भाषा में और अंग्रेजी विषय के प्रश्न अंग्रेजी भाषा में जाते हैं।  बाकी सभी विषयों के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पूछे जाते हैं। 

SSC GD सिलेबस में विशेष ध्यान देने वाले विषयों के बारे में जानकारी दे?

एसएससी जीडी सिलेबस में विशेष ध्यान देने वाले विषय इस प्रकार हैं –

  • General Intelligence and Reasoning: Observation, relationship concepts, arithmetical reasoning and figural classification, arithmetic number series, non-verbal series, coding and decoding.
  • Elementary Mathematics: Number Systems, Computation of Whole Numbers, Decimals and Fractions and relationship between Numbers, Fundamental arithmetical operations.
  • English Language: Spot the Error, Fill in the Blanks, Synonyms/Homonyms, Antonyms, Spellings/Detecting Mis-spelt words, Idioms & Phrases, One Word Substitution, Improvement of Sentences, Active/Passive Voice
  • General Knowledge and Awareness: History, Culture, Geography, Economic Scene, General Polity, Indian Constitution, and Scientific Research 
  • Hindi: वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द  रूप, शब्दों के बहुवचन, किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन, मुहावरा व उनका अर्थ, अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप, विलोमार्थी शब्द

SSC GD सिलेबस में लिखित परीक्षा के लिए जरूरी विषय कौन-कौन से होते हैं?

एसएससी जीडी सिलेबस में लिखित परीक्षा के लिए जरूरी विषय इस प्रकारहैं –

  • General Intelligence and Reasoning 
  • Elementary Mathematics
  • English Language
  • General Knowledge and Awareness
  • Hindi

SSC GD परीक्षा के सिलेबस में किस प्रकार की तैयारी करनी चाहिए?

एसएससी जीडी परीक्षा के सिलेबस की तैयारी इस तरह करें कि आप पहली बार में परीक्षा में पास कर जाएं क्योंकि यह एग्जाम प्रत्येक वर्ष नहीं होता है अगर आप पहले बार में पास नहीं कर पाते हैं तो अगले साल फार्म आएगा या नहीं आएगा इसका कोई भरोसा नहीं है ऐसे में आप सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित, हिंदी और अंग्रेजी विषयों की अच्छे से तैयारी करें और पहली बार में ही नौकरी प्राप्त कर ले।

SSC GD परीक्षा के लिए किस विषय पर कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

एसएससी जीडी परीक्षा में सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति से 20 प्रश्न, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता से 20 प्रश्न, प्रारंभिक गणित से 20 प्रश्न और हिंदी अथवा अंग्रेजी विषय से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। एसएससी जीडी परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे और एक प्रश्न दो अंक का होता है इस परीक्षा में सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

SSC GD सिलेबस में शारीरिक परीक्षण के बारे में जानकारी दे?

एसएससी जीडी परीक्षा मेंशारीरिक परीक्षण में सबसे पहले आपका फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होगा। जिसमें पुरुष उम्मीदवार को 5 किलोमीटर दौड़ 24 मिनट में और महिला उम्मीदवार को 1600 मीटर दौड़ 8 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी। जो छात्र फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट पास कर लेंगे उनका फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट देना होगा जिसमें उम्मीदवार की ऊंचाई और सीना माप जाएगा। जिसमें पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 170 सेमी होनी चाहिए और महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। सीना केवल पुरुष उम्मीदवार का माप जाएगा बिना फूलने पर सीन 80 सेंटीमीटर फूलना चाहिए और फुलाने पर 5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए। 

SSC GD परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का क्या प्रावधान होता है?

एसएससी जीडी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 1/4  है अर्थात प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काट लिए जाएंगे। इसीलिए उम्मीदवारों कोनेगेटिव मार्किंग का ध्यान रखना होगा जिससे उनके अंक ना कटने पाए।

SSC GD Study Material Pdf Download

SSC GD Book PDF: General Awareness
History (इतिहास) Book📙 Download🔗
Geography (भूगोल) Book📙 Coming Soon🔜
Indian Polity (भारतीय राजव्यवस्था) Book📙 Coming Soon🔜
Economics (अर्थशास्त्र) Book📙 Coming Soon🔜
Chemistry (रसायन शास्त्र) Book📙  Coming Soon🔜
Physics (भौतिकी) Book📙 Coming Soon🔜
Biology (जीव विज्ञान) Book📙 Coming Soon🔜
Static GK Book📙 Coming Soon🔜
Arts & Culture (कला और संस्कृति) Book📙 Coming Soon🔜
SSC GD Book PDF: Math
Number System (संख्या प्रणाली) Coming Soon🔜
HCF and LCM (ल.स./ म.स.) Coming Soon🔜
Simplification (सरलीकरण) Coming Soon🔜
Mensuration (क्षेत्रमिति) Coming Soon🔜
Geometry (ज्यामिति) Coming Soon🔜
Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात) Coming Soon🔜
Partnership (साझेदारी) Coming Soon🔜
Mixture and Allegation (मिश्रण) Coming Soon🔜
Work and Time (काम और समय) Coming Soon🔜
Pipes and cistern (पाइप और सिस्टर्न) Coming Soon🔜
Time, Speed and Distance (गति, समय और दूरी) Coming Soon🔜
Boat and Stream (नाव और धारा) Coming Soon🔜
Percentage (प्रतिशत) Coming Soon🔜
Profit and Loss (लाभ और हानि) Coming Soon🔜
Discount (छूट) Coming 🔜
Simple Interest (साधारण ब्याज) Coming 🔜
Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज) Coming 🔜
Average (औसत) Coming 🔜
D.I. (आंकड़ा निर्वचन) Coming 🔜
SSC GD Book PDF: Reasoning
Coding Decoding (कोडिंग डिकोडिंग) Coming 🔜
Statement and Conclusion (कथन और निष्कर्ष) Coming 🔜
Embedded Figures (समाहित आकृति) Coming 🔜
Analogy Verbal (समानता) Coming 🔜
Mirror/Water Image (दर्पण प्रतिबिम्ब) Coming 🔜
Mathematical Operations (गणितीय संक्रियाएँ) Coming 🔜
Series Non-Verbal (श्रृंखला-गैर-मौखिक) Coming 🔜
Paper Cut Fold (कागज मोड़ना) Coming 🔜
Series verbal (श्रृंखला -मौखिक) Coming 🔜
Sitting Arrangement (बैठने की व्यवस्था) Coming 🔜
Completion of Figures (आकृति संकलन) Coming 🔜
Missing Number (लुप्त संख्या) Coming 🔜
Order and Ranking Coming 🔜
SSC GD Book PDF: English
Spot the Error Coming 🔜
Sentence Improvement Coming 🔜
Fill in the blanks Coming 🔜
Cloze Test Coming 🔜
One Word Substitution Coming 🔜
Idioms and Phrases Coming 🔜
Synonyms Coming 🔜
Antonyms Coming 🔜
Spelling Check Coming 🔜
SSC GD Book PDF: हिंदी
वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द  रूप Coming 🔜
शब्दों के बहुवचन Coming 🔜
किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन Coming 🔜
मुहावरा व उनका अर्थ Coming 🔜
अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप Coming 🔜
विलोमार्थी शब्द Coming 🔜
समानार्थी व पर्यायवाची शब्द Coming 🔜
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द Coming 🔜
कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ Coming 🔜
संधि विच्छेद Coming 🔜

 

SSC GD Important Downloads
SSC GD Apply Link Click Here
SSC GD Notification Download
SSC GD Website Click Here
SSC GD Syllabus PDF Download
SSC GD Notes PDF Download

Leave a comment