Supreme Court of India Syllabus

Supreme Court of India Syllabus 2024 PDF Download : सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया सिलेबस 2024

Facebook
WhatsApp
Telegram

Supreme Court of India Syllabus 2024 

सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया सिलेबस 2024

 

Supreme Court of India Syllabus 2024 (सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया सिलेबस 2024): भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कोर्ट मास्टर शॉर्टहैंड / वरिष्ठ निजी सहायक एसपीए / निजी सहायक के पद के लिए आवेदन पत्र जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरा है उनको सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया भर्ती सिलेबस 2024 (Supreme Court of India Syllabus 2024) की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। यदि उम्मीदवार को Supreme Court of India Syllabus   की संपूर्ण जानकारी है तो वह अपनी परीक्षा के रणनीति सिलेबस के अनुसार बना सकते हैं। यदि आप परीक्षा को लेकर गंभीर हैं तो आपको सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया भर्ती सिलेबस की संपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से होनी चाहिए क्योंकि बहुत से उम्मीदवारों को परीक्षा के समय तक यह नहीं पता होता है कि किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे अथवा किस टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे। यदि आप परीक्षा को लेकर गंभीर हैं तो आपको सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर जरूर हल करने चाहिए।

 

सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर हल करते हैं तो आपको यह पता चल जाएगा कि पिछले वर्षों में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए हैं जिसके आधार पर आप अपनी परीक्षा की रणनीति बना सकते हैं। इसके अलावा आपको यह पता चल जाएगा कि आपकी किस टॉपिक में अच्छी तैयारी है और किस टॉपिक को आपको अच्छे से पढ़ने की जरूरत है। सभी उम्मीदवार परीक्षा के लगभग 15 दिन पहले प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर अवश्य हल करने चाहिए। 

 

इस लेख में सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया सिलेबस की संपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया सिलेबस का ऑफिशियल पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से सुप्रीम कोर्ट सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड  कर ले। इस लेख में दी गई जानकारी के अलावा यदि उम्मीदवार को सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया सिलेबस से संबंधित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो वह नीचे दिए गए फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं तथा कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। 

 

 

Supreme Court of India Selection Process 2024: 

 

Court Master (Shorthand) 

  • Typing Speed Test on Computer
  • Shorthand (English) Test
  • Written Test/ Objective Type Computer KnowledgeTest
  • Interview

 

Senior Personal Assistant

  • Typing Speed Test on Computer
  • Shorthand (English) Test
  • Written Test/ Objective Type Computer KnowledgeTest
  • Interview

 

Personal Assistant

  • Typing Speed Test on Computer
  • Shorthand (English) Test
  • Written Test/ Objective Type Computer KnowledgeTest
  • Interview

 

 

 

Supreme Court of India Exam Pattern 2024 

Court Master (Shorthand) 
 

Typing Speed Test on Computer 

  • Minimum speed 40 words per minute 
  • (Mistakes allowed 2% of the total words to be typed) 
  • (Maximum marks – 10 and Minimum qualifying marks –5)

 

Shorthand (English) Test at the speed of 120 words per minute 

  • (The time for transcription will be 45minutes) 
  • Maximum mistakes permissible = 5% of the total words dictated

Written Test

General English 50
General Aptitude 15
 Knowledge in Law 25
General Knowledge questions 10
Total  100
Time 1 hour 45 minutes
Maximum marks 100
Minimum qualifying marks 50

Objective Type Computer KnowledgeTest

Maximum marks 10
Minimum qualifying marks 05
Interview
Maximum Marks 30
Minimum Qualifying Marks 15

 

 

 

Senior Personal Assistant

 

Typing Speed Test on Computer 

  • Minimum speed 40 words per minute 
  • (Mistakes allowed 2% of the total words to be typed) 
  • (Maximum marks – 10 and Minimum qualifying marks –5)

 

Shorthand (English) Test at the speed of 120 words per minute 

  • (The time for transcription will be 45minutes) 
  • Maximum mistakes permissible = 5% of the total words dictated
Written Test
General English 50
General Aptitude 25
Logical reasoning 25
Total  100
Time 1 hour 45 minutes
Maximum marks 100
Minimum qualifying marks 50

Objective Type Computer KnowledgeTest

Maximum marks 10
Minimum qualifying marks 05
Interview
Maximum Marks 30
Minimum Qualifying Marks 15

 

Personal Assistant

 

Typing Speed Test on Computer 

  • Minimum speed 40 words per minute 
  • (Mistakes allowed 2% of the total words to be typed) 
  • (Maximum marks – 10 and Minimum qualifying marks –5)

 

Shorthand (English) Test at the speed of 120 words per minute 

  • (The time for transcription will be 45minutes) 
  • Maximum mistakes permissible = 5% of the total words dictated
Written Test
General English 50
General Aptitude 25
Logical reasoning 25
Total  100
Time 1 hour 45 minutes
Maximum marks 100
Minimum qualifying marks 50
Objective Type Computer KnowledgeTest
Maximum marks 10
Minimum qualifying marks 05
Interview
Maximum Marks 30
Minimum Qualifying Marks 15

 

 

Supreme Court of India Study Planner 2024 

Supreme Court of India Study Planner PDF Download

Supreme Court of India Study Planner

Download

 

Supreme Court of India Syllabus 2024 

 

 

Supreme Court of India Syllabus 2024: General Knowledge Questions

  • Sports (खेल)
  • History (इतिहास)
  • Culture (संस्कृति)
  • Geography (भूगोल)
  • Economic Scene (आर्थिक परिदृश्य)
  • General Policy Including Indian Constitution and Scientific Research (सामान्य राजनीति जिसमें भारतीय संविधान और वैज्ञानिक अनुसंधान)
  • Current Affairs (समसामयिक)

 

 

Supreme Court of India Syllabus 2024: General English

  • Vocabulary
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms and their correct usage
  • Spot the Error 
  • Fill in the Blanks
  • Spellings/ Detecting mis-spelt words
  • Idioms & Phrases
  • One word substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active/ Passive Voice of Verbs
  • Conversion into Direct/ Indirect narration
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a Passage
  • Cloze Passage

 

 

Supreme Court of India Syllabus 2024: General Aptitude

  • Number Systems (नंबर सिस्टम)
  • Computation of Whole Numbers (संपूर्ण संख्याओं की गणना)
  • Decimals and Fractions and relationship between Numbers (दशमलव और अंश और संख्याओं के बीच संबंध)
  • Fundamental arithmetical operations (मौलिक अंकगणितीय संचालन)
  • Percentages (प्रतिशत)
  • Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Averages (औसत)
  • Interest (ब्याज)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Discount (छूट)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति )
  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Ratio and Time (अनुपात और समय)
  • Time and Work (समय और काम)

 

 

Supreme Court of India Syllabus 2024: Logical Reasoning

  • Analogies and differences (सादृश्य और अंतर)
  • Space visualization (अंतरिक्ष दृश्य)
  • Problem-solving analysis (समस्या-समाधान विश्लेषण)
  • Judgment (निर्णय)
  • Decision-making (निर्णय लेना)
  • Visual memory (दृश्य स्मृति)
  • Discriminating observation (विवेकपूर्ण अवलोकन)
  • Relationship concepts (संबंध अवधारणाएँ)
  • Verbal and figure classification (मौखिक और आकृति वर्गीकरण)
  • Arithmetical number series  (अंकगणितीय संख्या श्रृंखला)
  • Non-verbal series (गैर-मौखिक श्रृंखला) 

 

 

Supreme Court of India Syllabus 2024: Knowledge in Law

  • Constitution of India (भारत का संविधान)
  • Indian Penal Code (भारतीय दंड संहिता)
  • Criminal Procedure Code (दंड प्रक्रिया संहिता)
  • Civil Procedure Code (सिविल प्रक्रिया संहिता)
  • Indian Evidence Act (भारतीय साक्ष्य अधिनियम)

 

 

Supreme Court of India 2024 उत्तर कुंजी

UGC NET परीक्षा संपन्न होने के बाद वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्र से संबंधित उत्तर कुंजी को Supreme Court of India  की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं वह उत्तर कुंजी डाउनलोड करके अपने प्रश्नों से मिलान कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न में कोई आपत्ति है तो आज 7 दिनों के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद किसी प्रकार की आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

 

 

Supreme Court of India परीक्षा केंद्र में जाते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए:

  • Supreme Court of India परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा के दौरान अभ्यार्थी को फोटो कैमरा, केलकुलेटर, मोबाइल फोन,  स्कैनर पेन अथवा किसी प्रकार के संचार यंत्र अथवा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के प्रयोग की अनुमति नहीं है। यदि उम्मीदवार  नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन पर Supreme Court of India द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली इस अथवा सभी परीक्षा में सम्मिलित होने पर रोक सहित अन्य कार्यवाही की जा सकती है।
  • सभी उम्मीदवारों को उनके हित में सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा स्थल पर फोटो कैमरा, मोबाइल फोन, फेजर, स्कैनर पेन अथवा किसी भी प्रकार के संचार यंत्र अथवा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित किसी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री ना लाएं क्योंकि उनकी सुरक्षा का प्रबंध नहीं किया जा सकता है।
  • अभ्यार्थी अपने ओएमआर शीट में गलत रोल नंबर अथवा बुकलेट सीरीज ना लिखें यदि उम्मीदवार अपने ओएमआर शीट में  कुछ भी लिखते हैं तो उस ओएमआर शीट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा तथा  उस उम्मीदवार की उम्मीदवारी स्वत निरस्त कर दी जाएगी और इसके लिए किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं दर्ज की जा सकेगी।
  • यदि उम्मीदवार ओएमआर शीट पर व्हाइटनर का उपयोग करते हैं या किसी भी विकल्प को खींचते हैं या उसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करते हैं तो इसके लिए उम्मीदवार  के अंक काट लिए जाएंगे।

 

 

Supreme Court of India Syllabus 2024 Apply Link

Events Links
Supreme Court of India Notification Click Here
Supreme Court of India Syllabus Download
Maths Notes Download📝
GK/GS Notes Download
Daily Latest Jobs Click Here
Join Our WhatsApp Group Join Here
Join Our Telegram Group Join Here
Age Calculator 📱Check Age Limit

 

Other Govt Jobs Related Articles
10th Pass 12th Pass
ITI Diploma
Graduation Post Graduation
Medical Jobs Nursing
B.Tech MBA
SSC  UPSC
Banking Jobs
Railway Jobs
Defence Jobs  Fireman Jobs

 

Leave a comment