UGC NET Syllabus in Hindi

UGC NET Syllabus in Hindi 2025 PDF Download: यूजीसी नेट सिलेबस हिंदी मध्यम

Facebook
WhatsApp
Telegram

UGC NET Syllabus in Hindi 2025 PDF Download (यूजीसी नेट सिलेबस हिंदी मध्यम)

 

UGC NET Syllabus in Hindi 2025 (यूजीसी नेट पेपर 1 सिलेबस 2025): यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा यूजीसी नेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट का एप्लीकेशन फॉर्म फिल किया है उन सभी कैंडिडेट को यूजीसी नेट सिलेबस 2025 (UGC NET Syllabus 2025 in Hindi) की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।

यदि उम्मीदवार को UGC NET Syllabus की संपूर्ण जानकारी है तो वह अपनी परीक्षा के रणनीति यूजीसी नेट  सिलेबस के अनुसार बना सकते हैं। यदि आप यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर गंभीर हैं तो आपको यूजीसी नेट सिलेबस 2025 की संपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से होनी चाहिए क्योंकि बहुत से उम्मीदवारों को परीक्षा के समय तक यह नहीं पता होता है कि किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे अथवा किस टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे। यदि आप परीक्षा को लेकर गंभीर हैं तो आपको यूजीसी नेट प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर जरूर हल करने चाहिए।

यूजीसी नेट प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर हल करते हैं तो आपको यह पता चल जाएगा कि पिछले वर्षों में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए हैं जिसके आधार पर आप अपनी यूजीसी नेट परीक्षा की रणनीति बना सकते हैं। इसके अलावा आपको यह पता चल जाएगा कि आपकी किस टॉपिक में अच्छी तैयारी है और किस टॉपिक को आपको अच्छे से पढ़ने की जरूरत है। सभी उम्मीदवार परीक्षा के लगभग 15 दिन पहले यूजीसी नेट प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर अवश्य हल करने चाहिए। 

इस लेख में यूजीसी नेट सिलेबस की संपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो उम्मीदवार यूजीसी नेट सिलेबस का ऑफिशियल पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए यूजीसी नेट डाउनलोड लिंक से सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड  कर ले। इस लेख में दी गई जानकारी के अलावा यदि उम्मीदवार को यूजीसी नेट सिलेबस से संबंधित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो वह नीचे दिए गए फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं तथा कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। 

 

UGC NET Mode of Examination 2025 (परीक्षा का तरीका 2025)

  • UGC NET Test पेपर में दो सेक्शन होंगे। 
  • UGC NET Test पेपर के दोनों सेक्शन में वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। 
  • UGC NET पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा।

 

UGC NET Exam Pattern 2025

Paper Marks Questions
Paper 1: शिक्षण/अनुसंधान योग्यता 100 50
Paper 2: विषय संबंधी प्रश्न 200 100
Total 300 150
Time 03 hours

 

 

UGC NET Medium of Question Paper (प्रश्न पत्र का माध्यम)

  • यूजीसी नेट क्वेश्चन पेपर का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा लेकिन लैंग्वेज विषय का पेपर उसी लैंग्वेज में होगा। जैसे इंग्लिश लैंग्वेज के पेपर में क्वेश्चंस इंग्लिश भाषा में और हिंदी लैंग्वेज के पेपर में क्वेश्चन हिंदी भाषा में होंगे। 
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र के माध्यम का विकल्प सावधानी से चुनना चाहिए। एक बार विकल्प चुनने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता।
  • अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में दिए गए विकल्प के अनुसार ही उत्तर देना होगा।
  • परीक्षा में किसी प्रश्न के अनुवाद/निर्माण में किसी भी अस्पष्टता के मामले में, इसका अंग्रेजी संस्करण अंतिम माना जाएगा और इस संबंध में एनटीए का निर्णय अंतिम होगा।

 

UGC NET Marking Scheme (अंकन योजना)

  • यूजीसी नेट एग्जाम में प्रत्येक क्वेश्चन दो अंक का होगा। 
  • गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

 

 

UGC NET Syllabus in Hindi 2025: Paper I 

(यूजीसी नेट पेपर-1 सिलेबस 2025)

 

 

यूजीसी नेट पेपर 1 सिलेबस 2025: (इकाई-1: शिक्षण अभिवृत्ति)

  • शिक्षण : अवधारणाएं, उद्देश्य, शिक्षण का स्तर (स्मरण शक्ति, समझ और विचारात्मक),विशेषताएं और मूल अपेक्षाएं
  • शिक्षार्थी की विशेषताएं : किशोर और वयस्क शिक्षार्थी की अपेक्षाएं (शैक्षिक, सामाजिक /भावनात्मक और संज्ञानात्मक, व्यक्तिगत भिन्नताएँ
  • शिक्षण प्रभावक तत्त्व : शिक्षक, सहायक सामग्री, संस्थागत सुविधाएं, शैक्षिक वातावरण
  • उच्च अधिगम संस्थाओं में शिक्षण की पद्धति : अध्यापक केंद्रित बनाम शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति,ऑफ लाइन बनाम ऑन-लाइन पद्धतियां (स्वयं, स्वयंप्रभा, मूक्स इत्यादि)।
  • शिक्षण सहायक प्रणाली : परंपरागत आधुनिक और आई सी टी आधारित।
  • मूल्यांकन प्रणालियां : मूल्यांकन के तत्त्व और प्रकार, उच्च शिक्षा में विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली में मूल्यांकन, कंप्यूटर आधारित परीक्षा, मूल्यांकन पद्धतियों में नवाचार।

 

 

 

यूजीसी नेट पेपर 1 सिलेबस 2025 (इकाई-2: शोध अभिवृत्ति)

  • शोध: अर्थ, प्रकार और विशेषताएं, प्रत्यक्षवाद एवं उत्तर — प्रत्यक्षवाद शोध के उपागम
  • शोध पद्धतियां : प्रयोगात्मक, विवरणात्मक, ऐतिहासिक, गुणात्मक एवं मात्रात्मक
  • शोध के चरण :
  • शोध प्रबन्ध एवं आलेख लेखन : फार्मेट और संदर्भ की शैली
  • शोध में आई सी टी का अनुप्रयोग
  • शोध नैतिकता

 

 

यूजीसी नेट पेपर 1 सिलेबस 2025: (इकाई- 3: बोध)

  • एक गद्यांश दिया जाएगा, उस गद्यांश से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

 

 

यूजीसी नेट पेपर 1 सिलेबस 2025: (इकाई-4: संप्रेषण)

  • संप्रेषण : संप्रेषण का अर्थ, प्रकार और अभिलक्षण
  • प्रभावी संप्रेषण : वाचिक एवं गैर — वाचिक, अन्तः सांस्कृतिक एवं सामूहिक संप्रेषण, कक्षा-
  • संप्रेषण
  • प्रभावी संप्रेषण की बाधाएं
  • जन–मीडिया एवं समाज

 

यूजीसी नेट पेपर 1 सिलेबस 2025 (इकाई-5: गणितीय तर्क और अभिवृत्ति)

  • तर्क के प्रकार
  • संख्या श्रेणी, अक्षर श्रृंखला, कूट और संबंध
  • गणितीय अभिवृत्ति (अंश, समय और दूरी, अनुपात, समानुपात, प्रतिशतता, लाभ और हानि
  • व्याज और छूट, औसत आदि)

 

यूजीसी नेट पेपर 1 सिलेबस 2025 (इकाई – 6: युक्तियुक्त तर्क)

  • युक्ति के ढांचे का बोध : युक्ति के रूप, निरूपाधिक तर्कवाक्य का ढाँचा, अवस्था और आकृति, औपचारिक एवं अनौपचारिक युक्ति दोष, भाषा का प्रयोग, शब्दों का लक्ष्यार्थ और वस्त्वर्थ, विरोध का परंपरागत वर्ग
  • युक्ति के प्रकार; निगमनात्मक और आगमनात्मक युक्ति का मूल्यांकन और विशिष्टीकरण 
  • अनुरूपताएं
  • वेण का आरेख : तर्क की वैधता सुनिश्चित करने के लिए वेण आरेख का सरल और बहुप्रयोग
  • भारतीय तर्कशास्त्र : ज्ञान के साधन
  • प्रमाण : प्रत्यक्ष, अनुमान, उपमान, शब्द, अर्थापत्ति और अनुपलब्धि।
  • अनुमान की संरचना, प्रकार, व्याप्ति, हेत्वाभास।

 

यूजीसी नेट पेपर 1 सिलेबस 2025 (इकाई- 7: आंकड़ों की व्याख्या)

  • आंकड़ों का स्रोत, प्राप्ति और वर्गीकरण
  • गुणात्मक एवं मात्रात्मक आंकडें
  • चित्रवत वर्णन (बार-चार्ट, हिस्टोग्राम, पाई-चार्ट, टेबल चार्ट और रेखा-चार्ट) और आंकड़ों का मान — चित्रण
  • आंकड़ों की व्याख्या
  • आंकड़े और सुशासन

 

यूजीसी नेट पेपर 1 सिलेबस 2025 (इकाई – 8: सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई सी टी)

  • आई सी टी: सामान्य संक्षिप्तियां और शब्दावली
  • इंटरनेट, इन्ट्रानेट, ई-मेल, श्रव्य-दृश्य कांफ्रेसिंग की मूलभूत बातें
  • उच्च शिक्षा में डिजिटल पहलें
  • आई सी टी और सुशासन

 

यूजीसी नेट पेपर 1 सिलेबस 2025 (इकाई – 9: लोग, विकास और पर्यावरण)

  • विकास और पर्यावरण : मिलेनियम विकास और संपोषणीय विकास का लक्ष्य
  • मानव और पर्यावरण संव्यवहार : नृजातीय क्रियाकलाप और पर्यावरण पर उनके प्रभाव
  • पर्यावरणपरक मुद्दे : स्थानीय, क्षेत्रीय और वैश्विक, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, अपशिष्ट (टोस, तरल, बायो-मेडिकल, जोखिमपूर्ण, इलैक्ट्रानिक) जलवायु परिवर्तन और इसके सामाजिक आर्थिक तथा राजनीतिक आयाम
  • मानव स्वास्थ्य पर प्रदूषकों का प्रभाव
  • प्राकृतिक और उर्जा के स्रोत, सौर, पवन, मृदा, जल, भू-ताप, बायो-मास, नाभिकी और वन
  • प्राकृतिक जोखिम और आपदाएं : न्यूनीकरण की युक्तियां
  • पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम (4986), जलवायु परिवर्तन संबंधी राष्ट्रीय कार्य योजना, अन्तर्राष्ट्रीय समझौते / प्रयास — मोंट्रीयल प्रोटोकॉल, रियो सम्मलेन, जैव विविधता सम्मेलन, क्योटो प्रोटोकॉल, पेरिस समझौता, अंतरराष्ट्रीय सौर संधि

 

यूजीसी नेट पेपर 1 सिलेबस 2025 (इकाई – 10: उच्च शिक्षा प्रणाली)

  • उच्च अधिगम संस्थाएं और प्राचीन भारत में शिक्षा
  • स्वतंत्रता के बाद भारत में उच्च अधिगम और शोध का उद्धव भारत में प्राच्य, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक अधिगम कार्यक्रम व्यावसायिक / तकनीकी और कौशल आधारित शिक्षा
  • मूल्य शिक्षा और पर्यावरणपरक शिक्षा
  • नीतियां, सुशासन, राजनीति और प्रशासन

 

टिप्पणी: प्रत्येक यूनिट (मॉड्यूल) से 2-2 अंको वाले 5 प्रश्न तैयार किए जाएंगे!

 

 

UGC NET Syllabus in Hindi 2025: Paper II

(यूजीसी नेट पेपर 2 सिलेबस 2025)

 

Subjects  Syllabus PDF 
UGC NET Paper 1 Syllabus PDF Download
UGC NET Economics / Rural Economics /Co-operation / Demography / Development Planning/ Development Studies / Econometrics/ Applied Economics/Development Eco./Business Economics Syllabus PDF Download
UGC NET Political Science Syllabus PDF Download
UGC NET Philosophy Syllabus PDF Download
UGC NET Psychology Syllabus PDF Download
UGC NET Sociology Syllabus PDF Download
UGC NET History Syllabus PDF Download
UGC NET Anthropology Syllabus PDF Download
UGC NET Commerce Syllabus PDF Download
UGC NET Education Syllabus PDF Download
UGC NET Social Work Syllabus PDF Download
UGC NET Defence and Strategic Studies Syllabus PDF Download
UGC NET Home Science Syllabus PDF Download
UGC NET Public Administration Syllabus PDF Download
UGC NET Population Studies Syllabus PDF Download
UGC NET Music Syllabus PDF Download
UGC NET Maithili Syllabus PDF Download
UGC NET Bengali Syllabus PDF Download
UGC NET Hindi Syllabus PDF Download
UGC NET Kannada Syllabus PDF Download
UGC NET Malayalam Syllabus PDF Download
UGC NET Oriya Syllabus PDF Download
UGC NET Punjabi Syllabus PDF Download
UGC NET Sanskrit Syllabus PDF Download
UGC NET Tamil Syllabus PDF Download
UGC NET Telugu Syllabus PDF Download
UGC NET Urdu Syllabus PDF Download
UGC NET Arabic Syllabus PDF Download
UGC NET English Syllabus PDF Download
UGC NET Linguistics Syllabus PDF Download
UGC NET Chinese Syllabus PDF Download
UGC NET Dogri Syllabus PDF Download
UGC NET Nepali Syllabus PDF Download
UGC NET Manipuri Syllabus PDF Download
UGC NET Assamese Syllabus PDF Download
UGC NET Gujarati Syllabus PDF Download
UGC NET Marathi Syllabus PDF Download
UGC NET French Syllabus PDF Download
UGC NET Spanish Syllabus PDF Download
UGC NET Russian Syllabus PDF Download
UGC NET Persian Syllabus PDF Download
UGC NET Rajasthani Syllabus PDF Download
UGC NET German Syllabus PDF Download
UGC NET Japanese Syllabus PDF Download
UGC NET Adult Education/ Continuing Education/ Andragogy/ Non-Formal Education Syllabus PDF Download
UGC NET Physical Education Syllabus PDF Download
UGC NET Arab Culture and Islamic Studies Syllabus PDF Download
UGC NET Indian Culture Syllabus PDF Download
UGC NET Labour Welfare/Personnel Management/Industrial Relations/ Labour and Social Welfare/Human Resource Management Syllabus PDF Download
UGC NET Law Syllabus PDF Download
UGC NET Library and Information Science Syllabus PDF Download
UGC NET Buddhist, Jaina, Gandhian, and Peace Studies Syllabus PDF Download
UGC NET Comparative Study of Religions Syllabus PDF Download
UGC NET Mass Communication and Journalism Syllabus PDF Download
UGC NET Performing Art – Dance/Drama/Theatre Syllabus PDF Download
UGC NET Museology & Conservation Syllabus PDF Download
UGC NET Archaeology Syllabus PDF Download
UGC NET Criminology Syllabus PDF Download
UGC NET Tribal and Regional Language/Literature Syllabus PDF Download
UGC NET Folk Literature Syllabus PDF Download
UGC NET Comparative Literature Syllabus PDF Download
UGC NET Sanskrit traditional subjects (including) Jyotisha/Sidhanta Jyotish/ Navya Vyakarna/ Vyakarna/ Mimansa/ Navya Nyaya/ Sankhya Yoga/ Tulanatmaka Darsan/ Shukla Yajurveda/ Madhav Vedant/ Dharmasasta/ Sahitya/ Puranotihasa /Agama) Syllabus PDF Download
UGC NET Women Studies Syllabus PDF Download
UGC NET Visual Art (including Drawing & Painting/Sculpture Graphics/Applied Art/History of Art) Syllabus PDF Download
UGC NET Geography Syllabus PDF Download
UGC NET Social Medicine & Community Health Syllabus PDF Download
UGC NET Forensic Science Syllabus PDF Download
UGC NET Pali Syllabus PDF Download
UGC NET Kashmiri Syllabus PDF Download
UGC NET Konkani Syllabus PDF Download
UGC NET Computer Science and Applications Syllabus PDF Download
UGC NET Electronic Science Syllabus PDF Download
UGC NET Environmental Sciences Syllabus PDF Download
UGC NET Politics including International Relations/International Studies including Defence/Strategic Studies, West Asian Studies, South East Asian Studies, African Studies, South Asian Studies, Soviet Studies, American Studies Syllabus PDF Download
UGC NET Prakrit Syllabus PDF Download
UGC NET Human Rights and Duties Syllabus PDF Download
UGC NET Tourism Administration and Management Syllabus PDF Download
UGC NET Bodo Syllabus PDF Download
UGC NET Santali Syllabus PDF Download
UGC NET Yoga Syllabus PDF Download
UGC NET Sindhi Syllabus PDF Download
UGC NET Hindu Studies Syllabus PDF Download
UGC NET Indian Knowledge System Syllabus PDF Download
UGC NET Disaster Management Syllabus PDF Download
UGC NET Ayurveda Biology Syllabus PDF Download

 

UGC NET Previous Year Question Paper PDF Download Link

UGC NET Previous Year Question Paper
Download Paper Click Here

 

 

 

UGC NET 2025 उत्तर कुंजी

UGC NET परीक्षा संपन्न होने के बाद वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्र से संबंधित उत्तर कुंजी को UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं वह उत्तर कुंजी डाउनलोड करके अपने प्रश्नों से मिलान कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न में कोई आपत्ति है तो आज 7 दिनों के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद किसी प्रकार की आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

 

 

UGC NET परीक्षा केंद्र में जाते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए:

  • UGC NET परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा के दौरान अभ्यार्थी को फोटो कैमरा, केलकुलेटर, मोबाइल फोन, स्कैनर पेन अथवा किसी प्रकार के संचार यंत्र अथवा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के प्रयोग की अनुमति नहीं है। यदि उम्मीदवार नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन पर UGC NET द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली इस अथवा सभी परीक्षा में सम्मिलित होने पर रोक सहित अन्य कार्यवाही की जा सकती है।
  • सभी उम्मीदवारों को उनके हित में सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा स्थल पर फोटो कैमरा, मोबाइल फोन, फेजर, स्कैनर पेन अथवा किसी भी प्रकार के संचार यंत्र अथवा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित किसी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री ना लाएं क्योंकि उनकी सुरक्षा का प्रबंध नहीं किया जा सकता है।
  • अभ्यार्थी अपने ओएमआर शीट में गलत रोल नंबर अथवा बुकलेट सीरीज ना लिखें यदि उम्मीदवार अपने ओएमआर शीट में  कुछ भी लिखते हैं तो उस ओएमआर शीट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा तथा  उस उम्मीदवार की उम्मीदवारी स्वत निरस्त कर दी जाएगी और इसके लिए किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं दर्ज की जा सकेगी।
  • यदि उम्मीदवार ओएमआर शीट पर व्हाइटनर का उपयोग करते हैं या किसी भी विकल्प को खींचते हैं या उसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करते हैं तो इसके लिए उम्मीदवार  के अंक काट लिए जाएंगे।

 

Related Articles:→

Events Links
UGC NET Syllabus Paper-1  Download
Join Our WhatsApp Group Join Here
Join Our Telegram Group Join Here
Age Calculator 📱Check Age Limit

 

 

 

Other Govt Jobs Related Articles
10th Pass 12th Pass
ITI Diploma
Graduation Post Graduation
Medical Jobs Nursing
B.Tech MBA
SSC  UPSC
Banking Jobs
Railway Jobs

Leave a comment